नई दिल्ली, मई 27 -- ड्रीम यूटीटी जूनियर्स टूर्नामेंट कल से अहमदाबाद में अहमदाबाद। ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएसएफ) और अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के सहयोग से अहमदाबाद में गुरुवार से शुरू होने वाले ड्रीम यूटीटी जूनियर टूर्नामेंट में आठ टीमों के 16 खिलाड़ी खेलेंगे। अहमदाबाद के ईकेए एरिना में आठ जून तक चलने वाले इस अंडर-15 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में देश भर के 16 प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। इनमें लड़के और लड़कियों के वर्ग के आठ-आठ खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों को आठ फ्रेंचाइजी में जगह दी गई है। यह टूर्नामेंट 11 दिनों तक चलेगा। इसमें पहले ग्रुप चरण में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 7 और फाइनल 8 जून को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...