नई दिल्ली, मई 26 -- डोप परीक्षण में विफल होने पर धाविका स्नेहा निलंबित नई दिल्ली। चार गुणा 400 मीटर महिला रिले टीम की सदस्य स्नेहा कोलेरी को 'स्टेनोजोलोल के इस्तेमाल के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने सोमवार को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। उन्हें दक्षिण कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप के लिए रविवार को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। उनके अलावा लंबी दूरी की धाविका वर्षा टेकाम को भी एआईयू ने डोप परीक्षण से बचने पर अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया। स्टेनोजोलोल प्रदर्शन बढ़ाने वाला एनाबॉलिक स्टेरॉयड है। एआईयू के अनुसार नियम 2.3 के तहत वर्षा को 'किसी एथलीट द्वारा नमूना देने से बचने, मना करने या विफल रहने पर निलंबित किया गया। वर्षा पिछले साल पुणे हाफ मैराथन में एक घंटा 26 मिनट 22 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर र...