नई दिल्ली, अगस्त 17 -- डॉ. वेस पेस की अंत्येष्टि में शामिल हुए गांगुली, टिर्की कोलकाता। ओलंपिक कांस्य विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता डॉ. वेस पेस की रविवार को हुई अंत्येष्टि में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की शामिल हुए। डॉ. पेस का गुरुवार को निधन हो गया था, वह 80 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर जब अंतिम दर्शन के लिए लाया गया तब युवा खिलाड़ियों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर हॉकी स्टिक उठाकर अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भावुक हुए लिएंडर पेस को गांगुली ने ढांढस बंधाया। डॉ. पेस के शव को इसके बाद ए.जे.सी. बोस रोड स्थित लोअर सर्कुलर रोड कब्रिस्तान में दफनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...