नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- डेविस कप : जर्मनी को हराकर स्पेन फाइनल में बोलोग्ना (स्पेन)। छह बार की चैंपियन स्पेन की टीम छह साल बाद डेविस कप फाइनल में पहुंच गई। उसने शनिवार को यहां जर्मनी पर 2-1 से जीत दर्ज की। मार्सेल ग्रैनोलर्स और पेड्रो मार्टिनेज की डबल्स जोड़ी ने केविन क्राविएट्ज और टिम पुट्ज को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर टीम को यह जीत दिलाई। स्पेन का सामना अब मेजबान और मौजूदा चैंपियन इटली से होगा। इटली शुक्रवार के सेमीफाइनल में बेल्जियम पर जीत के साथ फाइनल में पहुंचा था। दुनिया के नंबर एक कार्लोस अल्काराज के बिना कप्तान डेविड फेरर की टीम के लिए पहले सिंगल्स में पाब्लो कारेनो बुस्टा ने जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 7-6 से हराकर स्पेन को 1-0 की बढ़त दिलाई। पर जर्मनी ने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जौमे मुनार को 7-6, 7-6 से हराक...