नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- डेविस कप : ऑस्ट्रिया को हराकर इटली सेमीफाइनल में बोलोगना (इटली)। तीन बार की गत चैंपियन इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराकर डेविस कप टेनिस सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उसका सामना बेल्जियम से होगा। इटली के लिए फ्लावियो कोबोली ने फिलिप मिसोलिच को 6-1, 6-3 से हराकर दूसरा मुकाबला जीता। इससे पहल मैटियो बेरेटिनी ने जुरिज रोडियोनोव को 6-3, 7-6 से मात दी थी। इटली लगातार 12 डेविस कप मुकाबला जीत चुका है। आखिरी बार उसे 2023 में कनाडा ने ग्रुप चरण में हराया था। अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में स्पेन का सामना चेक गणराज्य से होगा जबकि जर्मनी की टक्कर अर्जेंटीना से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...