नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- डेफलंपिक्स : अनुया, प्रांजलि को एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत नई दिल्ली। युवा अनुया प्रसाद और प्रांजलि प्रशांत धूमल ने टोक्यो में डेफलंपिक्स (बधिर ओलंपिक) में सोमवार को महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया। 19 वर्ष की अनुया ने क्वालीफिकेशन दौर में 564 स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। वहीं प्रांजलि ने क्वालीफिकेशन में रिकॉर्ड बनाते हुए 572 स्कोर किया। अनुया ने अपने जन्मदिन पर फाइनल में 241.1 स्कोर करके पीला तमगा जीता। प्रांजलि ने क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड तोड़ फाइनल में जगह बनाई थी। पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल में अभिनव देशवाल ने क्वालीफिकेशन विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करके रजत जीता। भारत के दूसरे दिन निशानेबाजी में सात पदक हो गए। अभिनव देशवाल ने 235.2 स्कोर करके रज...