नई दिल्ली, अगस्त 17 -- डूरंड कप : जमशेदपुर को हरा डायमंड हार्बर सेमीफाइनल में जमशेदपुर। डायमंड हार्बर ने डूरंड कप फुटबॉल के अपने पदार्पण वर्ष को यादगार बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर एफसी को उलटफेर का शिकार बना अंतिम चार में जगह पक्की की। डिफेंडर सैरुआटकिमा के दो गोल की मदद से डायमंड हार्बर ने रविवार को यहां जेआरडी टाटा खेल परिसर में इंडियन सुपर लीग की टीम को 2-0 से हराया। सैरुआटकिमा ने मैच के तीसरे और 41वें मिनट में गोल कर स्टेडियम में मौजूद घरेलू टीम के दर्शकों को सन्न कर दिया। अंतरिम कोच स्टीवन डायस के नेतृत्व में जमशेदपुर ने ब्रेक के बाद गेंद पर दबदबा बनाए रखा, लेकिन डायमंड हार्बर के गोलकीपर मिरशाद कूट्टप्पुन्ना और रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों ने उन्हें गोल करने नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...