नई दिल्ली, मार्च 1 -- क्लेरमोंट-फेरां (फ्रांस) स्टार पोल वॉल्टर मोंडो डु प्लांटिस ने 11वीं बार अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधारा किया। स्वीडन के 25 वर्षीय डु प्लांटिस ने शुक्रवार देर रात को विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर मीट 6. 27 मीटर की कूद लगाई। ओलंपिक और विश्व चैंपियन डु प्लांटिस ने पोलैंड में अगस्त में बनाए गए अपने विश्व रिकॉर्ड में एक सेंटीमीटर का सुधार किया। उन्होंने पहले ही प्रयास में यहां रिकॉर्ड बनाया। डु प्लांटिस ने पहली बार फरवरी 2020 में 6.17 की मीटर की दूरी नापकर कीर्तिमान स्थापित किया था। उसके बाद पिछले पांच साल में उन्होंने 11वीं बार अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में 6.25 मीटर की कूद लगाकर अपने ओलंपिक खिताब का बचाव किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...