नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- डीडीसीए ने चयन समिति के प्रमुख आशु दानी को हटाया नई दिल्ली। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने विवादित इंडियन हैवंस प्रीमियर लीग (आईएचपीएल) में कथित भागीदारी पर अंडर-19 चयन समिति के अध्यक्ष और पूर्व बल्लेबाज आशु दानी को बर्खास्त कर दिया है। यह लीग कश्मीर में आयोजित निजी टी-20 टूर्नामेंट है। हालांकि दानी ने कहा कि लीग अध्यक्ष का उनका पद सांकेतिक है। इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों क्रिस गेल, जेसी राइडर और कश्मीर के परवेज रसूल को भुगतान नहीं होने से उनकी छवि खराब हुई है। इसे तीन मैच बाद ही रद्द कर दिया गया और आयोजकों ने उस पांच सितारा होटल को भी भुगतान नहीं किया जहां खिलाड़ी ठहरे थे। पूर्व दिग्गज सुरिंदर खन्ना भी कथित तौर पर लीग में शामिल थे। दोनों के प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के कई वीडियो सामने आए हैं...