नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- डब्ल्यूपीएल नीलामी आज, खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा नई दिल्ली। भारत की विश्व कप विजेता स्टार दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्रीचरणी समेत अन्य महिला खिलाड़ियों को गुरुवार को यहां होने वाली वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पहली मेगा नीलामी में मोटी धनराशि मिलने की उम्मीद है। विदेशी दिग्गज लॉरा वोल्वार्ट और सोफी एक्लेस्टोन पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है। कुल 277 खिलाड़ी (194 भारतीय और 83 विदेशी) पहली बार होने वाली इस मेगा नीलामी का हिस्सा होंगी। पांच टीमें अधिकतम 73 स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी, जिनमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी। सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन करने के बाद यूपी वॉरियर्स के पास नीलामी में सबसे अधिक राशि (14.5 करोड़ रुपए) है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम राशि (5.70 करोड़) है। ...