नई दिल्ली, मार्च 25 -- टोक्यो पैरालंपियन आकाश को 50 मीटर पिस्टल में स्वर्ण नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के निशानेबाज और टोक्यो पैरालंपियन आकाश ने मंगलवार को खेलो इंडिया पैरा खेलों में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। पेरिस पैरालंपियन राजस्थान के रुद्राक्ष खंडेलवाल को 50 मीटर फाइनल में पिस्टल के खराब होने से निराशा का सामना करना पड़ा। इससे आकाश को बढ़त मिली और उन्होंने तमिलनाडु के संजीव कुमार को पछाड़ स्वर्ण पदक जीता। खंडेलवाल हालांकि कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे। पावरलिफ्टिंग में पिछले सत्र में स्वर्ण जीतने वाली तमिलनाडु की कस्तूरी राजमणि ने महिलाओं के 67 किग्रा वर्ग में खिताब का बचाव किया। एक अन्य पूर्व स्वर्ण विजेता सुमित कुमार ने भी 97 किग्रा भार वर्ग में खिताब बरकरार रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...