नई दिल्ली, मार्च 5 -- शांत रहने से टी-20 में सफलता मिली : रहाणे मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू टी-20 में मिली सफलता का श्रेय शांत रहते हुए बेखौफ क्रिकेट खेलने को दिया। रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सत्र में 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। रहाणे ने एक कार्यक्रम में कहा, मैं पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की सोचता था। हालांकि पिछले दो-तीन साल से मैंने बेखौफ खेलने पर जोर दिया और स्वाभाविक खेल को बरकरार रखा। सैयद मुश्ताक अली में मेरा प्रदर्शन अच्छा था जिससे काफी आत्मविश्वास मिला। यह अपने खेल पर भरोसा करके वर्तमान में रहने और शांतचित्त रहने के बारे में है। मैने हमेशा अपने खेल में सुधार और उसका पूरा मजा लेने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...