नई दिल्ली, जून 1 -- मेरा पहला लक्ष्य शीर्ष-75 में पहुंचना : घोरपड़े अहमदाबाद। सिर्फ एक साल पहले सीनियर स्तर पर पदार्पण करने वाली भारत की युवा महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े तेजी से विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो गई हैं। विश्व रैंकिंग में 84वें स्थान पर काबिज घोरपड़े का लक्ष्य अब शीर्ष 75 में जगह बनाना है। उन्होंने रविवार को कहा, इसके साथ ही मैं इसी साल देश की नंबर एक खिलाड़ी भी बनना चाहती हूं। ये मेरे तात्कालिक लक्ष्य हैं। मेरा अगला लक्ष्य एशियाई खेल और उसके बाद ओलंपिक है। घोरपड़े ने कहा, जब मैंने अंडर-15 में पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी, तब मैं आठवीं कक्षा में थी और फिर मैंने अंडर-19 राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती। पिछले साल मैंने घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही। घोर...