नई दिल्ली, फरवरी 27 -- डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में पुनित, दिव्यांशी विजेता वडोदरा। टेबल टेनिस खिलाड़ी पुनित विस्वास ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर वडोदरा में गुरुवार को यहां साहिल रावत को 3-2 से हराकर अंडर 17 लड़कों का खिताब जीत लिया। लड़कियों के वर्ग में दिव्यांशी भौमिक ने जेनिफर वर्गीज को 3-1 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। लड़कियों के अंडर 13 वर्ग में तनिष्का कालभैरव ने उच्च रैंकिंग वाली आराध्या ढींगरा को 3-0 से हराया जबकि प्रतीक तलसानी ने रिशान चट्टोपाध्याय पर 3-0 की जीत से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले अंडर-19 मिश्रित युगल स्पर्धाओं में तनीषा कोटेचा और प्रीयेश सुरेश ने सेमीफाइनल में अंकुर भट्टाचार्य और पृथा वर्तिकार की जोड़ी को हराया। फाइनल में उनका मुकाबला जेनिफर वर्गीस और बालामुरुगन राजकेसरन की जोड़ी से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...