नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टेबल टेनिस टीम विश्व चैंपियनशिप में 64 टीमें होंगी बीजिंग। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने घोषणा की है कि लंदन में होने वाले 2026 विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल में पुरुष और महिला वर्ग में 64-64 टीमें भाग लेंगी। यह प्रारूप 1926 में लंदन में हुई पहली विश्व चैंपियनशिप और उसी वर्ष आईटीटीएफ की स्थापना, दोनों की शताब्दी का प्रतीक है। यह टूर्नामेंट हाल के संस्करणों में इस्तेमाल किए गए 40-टीम प्रारूप से आगे बढ़ेगा। हर स्पर्धा में 64 टीमों को चार-चार के 16 समूहों में बांटा जाएगा। हर समूह राउंड रॉबिन खेलेगा। समूहों में से दो इलीट हैं जिनमें शीर्ष सात रैंक वाली टीमें और मेजबान देश शामिल हैं। महिला टीम का फाइनल 9 मई को होगा, उसके बाद 10 मई को पुरुष टीम का फाइनल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...