नई दिल्ली, अगस्त 1 -- टेबल टेनिस : भारतीय टीमों को विश्व चैंपियनशिप का टिकट नई दिल्ली। भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने काठमांडू में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके लंदन में अगले साल होने वाले विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीटीसी) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दोनों वर्ग में 16 एशियाई कोटा स्थान उपलब्ध थे। मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्ण एशिया और पश्चिम एशिया से चार क्षेत्रीय चैंपियन इसके लिए सीधे क्वालीफाई करते हैं। भारतीय महिला और पुरुष टीमें पांच देशों के राउंड रॉबिन प्रारूप वाले दक्षिण एशियाई टूर्नामेंट में अपराजेय रहीं। पुरुष टीम में आकाश पाल, रोनित भांजा, अनिर्बाण घोष, पी बी अभिनंद और दिव्यांश श्रीवास्तव थे जिन्होंने बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव को 3-0 से हराया। महिला टीम में ...