नई दिल्ली, जून 1 -- बोपन्ना और युकी बाहर, भारत की चुनौती खत्म पेरिस। फ्रेंच ओपन में भारत के अभियान का रविवार को अंत हो गया। रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष युगल के तीसरे दौर में बाहर हो गए। बोपन्ना और चेक गणराज्य के एडम पावलासेक को दूसरी वरीयता प्राप्त फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और ब्रिटेन के हेनरी पैटन की जोड़ी ने 6-2, 7-6 से हराया। वहीं भांबरी और अमेरिका के रॉबर्ट गालोवे को नौवीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन हैरीसन और इवान किंग की अमेरिकी जोड़ी ने 6-4, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। जूनियर चैंपियनशिप में भारत के मानस धामने को निराशा मिली। वह अमेरिका के क्वालीफायर रोनित कार्की से 5-7, 3-6 से हारकर बाहर हो गए। 17 साल के धामने ने क्वालीफायर के तौर पर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...