नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नागल शीर्ष 100 से बाहर, बोपन्ना को शीर्ष 20 में जगह नहीं नई दिल्ली। भारत के सुमित नागल एटीपी टेनिस एकल रैंकिंग में लगातार 10 महीने शीर्ष 100 में रहने के बाद सोमवार को जारी रैंकिंग में इससे बाहर हो गए जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में जल्दी हारने के कारण रोहन बोपन्ना भी अब युगल रैंकिंग में शीर्ष 20 का हिस्सा नहीं हैं। नागल मार्च 2024 से शीर्ष 100 में शामिल थे। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में अच्छे प्रदर्शन से फरवरी 2024 में पहली बार शीर्ष 100 एकल खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाई थी। अब रैंकिंग में वह 16 स्थान के नुकसान से 106वें नंबर पर खिसक गए हैं। उनके 565 अंक हैं। युकी भांबरी 47वें स्थान पर कायम हैं जबकि उनके बाद एन श्रीराम बालाजी (64वें), ऋत्विक चौधरी बोल्लीपल्ली (79वें) और अर्जुन काधे (83वें) का नंबर आता है।

हिंदी...