नई दिल्ली, फरवरी 23 -- देलिबोर स्विरसिना को महा ओपन एटीपी चैलेंजर खिताब पुणेÜ। चेक गणराज्य के देलिबोर स्विरसिना ने रविवार को यहां महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस चैंपियनशिप के एकल फाइनल में अमेरिका के ब्रैंडन होल्ट को शिकस्त देकर खिताब जीत लिया। 22 वर्षीय स्विरसिना ने एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में होल्ट को 7-6 , 6-1 से हराया। स्विरसिना को इस जीत से 100 एटीपी रैंकिंग अंक और पुरस्कार के तौर पर 22,730 डॉलर (लगभग 19.69 लाख रुपये) मिले जबकि होल्ट को 60 एटीपी अंक और 13,350 डॉलर (लगभग 11.56 लाख रुपये) की राशि मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...