नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टेलर को हरा अल्काराज बने जापान ओपन चैंपियन टोक्यो। शीर्ष रैंकिंग वाले कार्लोस अल्काराज जापान ओपन टेनिस चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार को फाइनल में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-4 से हराकर करियर का 24वां एकल खिताब जीता। साथ ही यह उनका इस साल का आठवां एकल खिताब है। उन्हें पिछले हफ्ते लावेर कप टीम प्रतियोगिता में फ्रिट्ज के खिलाफ लगातार सेट में हार का सामना करना पड़ा था। स्पेन के अल्काराज ने मौजूदा सत्र में जीत-हार के अपने सत्र के रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए टूर का सर्वश्रेष्ठ 67-7 हासिल किया और उन्हें सत्र के अंत में नंबर एक रैंकिंग की ओर कदम बढ़ाए। टोक्यो में यह फाइनल अल्काराज के लिए मार्च के बाद से लगातार नौवां फाइनल था जिसमें उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 7-2 हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...