नई दिल्ली, मार्च 6 -- जील ने शीर्ष वरीय अंकिता को हरा उलटफेर किया गुरुग्राम। जील देसाई ने गुरुवार को आईटीएफ डब्ल्यू 35 अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में हमवतन और भारत की शीर्ष खिलाड़ी अंकिता रैना को हराकर उलटफेर किया जबकि वैदेही चौधरी भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। जील ने एशियाई खेल 2018 की कांस्य पदक विजेता अंकिता को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया जबकि वैदेही ने हमवतन सहजा यमलापल्ली को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। युगल में श्रीवल्ली रश्मिका और वैदेही की जोड़ी ने जर्मनी की एंटोनिया स्मिट और बेल्जियम की क्लारा व्लासेलायर की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...