नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- चोटिल आर्यना सबालेंका चाइना ओपन से हटीं बीजिंग। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने चाइना ओपन से नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। चाइना ओपन का मुख्य ड्रॉ 24 सितंबर से 5 अक्तूबर तक चलेगा। बेलारूस की सबालेंका इस सत्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में यूएस ओपन में अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। सबालेंका ने बयान में कहा, यूएस ओपन के बाद एक छोटी सी चोट के कारण मुझे चाइना ओपन से नाम वापस लेते हुए दुख हो रहा है। मैं पूरी तरह स्वस्थ रहने पर ध्यान केंद्रित करूंगी और अपने प्रशंसकों से जल्द ही मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...