नई दिल्ली, फरवरी 17 -- करण, रामकुमार महा ओपन एटीपी चैलेंजर में हारे पुणे। वाइल्ड-कार्ड धारी करण सिंह महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस के मुख्य ड्रॉ में जबकि रामकुमार रामनाथन अंतिम क्वालीफाइंग दौर में हार गए। सोमवार को मुख्य ड्रॉ में आठवें वरीय कनाडा के एलेक्सिस गेलारन्यु ने करण को 6-4, 6-1 से हराया। क्वालीफायर के अंतिम दौर में सातवें वरीय बेल्जियम के किमेर कोपेयान्स ने भारत के डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को 6-4, 6-7, 6-0 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। गत चैंपियन और दुनिया के 201वें नंबर के वेलेंटिन वेचेरोट ने चौथे वरीय डेनमार्क के एल्मर मोलेर को 5-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। चेक गणराज्य के डेलिबोर स्वरसिना ने डेनमार्क के ऑगस्ट होमग्रेन को 6-4, 3-6, 7-5 से पराजित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...