नई दिल्ली, जनवरी 27 -- ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन कीज फिर शीर्ष 10 में मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल चैंपियन मैडिसन कीज सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए विश्व रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए फिर शीर्ष 10 में पहुंच गईं जबकि पुरुष वर्ग के चैंपियन यानिक सिनर ने एटीपी सूची में बढ़त बनाए रखी। कीज ने शनिवार को शीर्ष खिलाड़ी आर्यना सबालेंका पर जीत के साथ पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इससे वह सात स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। वह महिला वर्ग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली अमेरिका की चौथी खिलाड़ी है। उनके अलावा कोको गफ (नंबर तीन), जेसिका पेगुला (नंबर छह) और एम्मा नवारो (नंबर नौ) भी शीर्ष 10 में हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी हैट्रिक से चूकीं आर्यना सबालेंका नंबर एक पर कायम हैं। सेमीफाइनल में कीज से हारीं...