नई दिल्ली, जून 9 -- एटीपी चैलेंजर : सुमित नागल पहले दौर में हारे लियोन (फ्रांस)। भारत के एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल सोमवार को एटीपी चैलेंजर सर्किट में पहले दौर में ही हार गए। छठी वरीयता प्राप्त नागल को क्ले कोर्ट प्रतियोगिता में गैरवरीय खिलाड़ी फ्रांस के ज्योफ्रे ब्लैंकेनॉक्स से 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। यह 2025 सत्र में चैलेंजर सर्किट पर नागल की छठी बार पहले दौर में हार है। उन्होंने सत्र की शुरुआत शीर्ष 100 में की थी लेकिन अब उनकी रैंकिंग गिरकर 170 पर आ गई है। नागल पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में एक ब्रेक से पिछड़ रहे थे। उन्होंने आठवें गेम में विरोधी की सर्विस तोड़कर स्कोर बराबर किया और मुकाबले को निर्णायक सेट में खींचने की उम्मीद जगाई, पर उसके बाद वह वापसी नहीं कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...