नई दिल्ली, मार्च 1 -- टेनिस डायरीदुबई। भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और नीदरलैंड्स के उनके जोड़ीदार रोबिन हासे का सफर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में थम गया। युकी और हासे को शुक्रवार को दूसरी वरीय क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के आस्टिन क्राजिसेक के हाथों 3-6, 6-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टूर्नामेंट भारतीय चुनौती खत्म हो गई। दिल्ली के युकी पहली बार किसी एटीपी 500 टूर के अंतिम चार में पहुंचे थे। युकी हाल ही में पाक में डेविस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। ------- अंकिता एकल के सेमीफाइनल और युगल के फाइनल में गुरुग्राम। शीर्ष भारतीय महिला टेनिस अंकिता रैना आईटीएफ महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल के सेमीफाइनल और युगल के फाइनल में पहुंच गईं। वह टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती बची हैं। अ...