नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- टी-20 सीरीज : इंग्लैंड ने आयरलैंड का सफाया किया डबलिन। इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में रविवार को यहां आयरलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। आयरलैंड के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने जोर्डन कॉक्स की 35 गेंद में 55 रन और टॉम बेनटन की 26 गेंद में नाबाद 37 की पारी की बदौलत मालाहिडे में 17 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। आयरलैंड ने इससे पहले गैरेथ डेलानी की 29 गेंद में 48 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 154 रन बनाए। शुक्रवार को दूसरा टी-20 लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा था। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की 89 रन की पारी की बदौलत पहला टी-20 चार विकेट से जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...