नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टिम डेविड पर आचार संहिता के उल्लंघन का जुर्माना दुबई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड पर 28 जुलाई को सेंट किट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में हुई, जब अल्जारी जोसेफ ने डेविड को लेग साइड में गेंद फेंकी जिसे वाइड नहीं कहा गया। डेविड ने बाहें फैलाकर गेंद को वाइड देने का इशारा करके असहमति जताई और बाहें फैलाए ही अंपायर की ओर चल पड़े। डेविड ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। डेविड के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जो दो साल में उनका पहला अपराध था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...