नई दिल्ली, अगस्त 12 -- झारखंड बना जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियन काकीनाडा। झारखंड ने रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को यहां हरियाणा को 2-1 से हराकर 15वीं जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप डिविजन 'ए का खिताब अपने नाम कर लिया। स्वीटी डुंगडुंग (10 वें मिनट) और शांति कुमारी (12वें मिनट) ने पहले क्वार्टर में गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हरियाणा की कीर्ति (52वें मिनट) ने आखिरी क्षणों में गोल करके मैच में वापसी कराने की कोशिश की। हरियाणा की खिलाड़ी हालांकि इसके बाद कोई और मौका बनाने में नाकाम रहीं। इससे पहले कांस्य पदक के मैच में उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से हराया। उत्तर प्रदेश के लिए सुनीता कुमारी (10वां मिनट) और मनीषा पटेल (60वां मिनट) ने गोल किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...