नई दिल्ली, जून 26 -- जोफ्रा आर्चर चार साल बाद इंग्लैंड टीम में शामिल बर्मिंघम। भारतीय टीम जहां जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए टीम शामिल करने पर ऊहापोह की स्थिति में है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए गुरुवार को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल कर लिया। हालांकि 2 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट की अंतिम एकादश में उन्हें स्थान मिलने का पता मैच शुरू होने से पहले ही लगेगा। 13 टेस्ट खेल चुके 30 वर्षीय आर्चर कई वर्षों से गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने पिछला टेस्ट चार साल से भी अधिक समय पहले (फरवरी 2021) भारत के खिलाफ ही अहमदाबाद में खेला था। इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्राउले, जेमी स्मिथ, सैम कुक, जैकब बेथेल, जोफ्रा...