नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- जूनियर विश्व कप में 208 शूटर लगाएंगे निशाना नई दिल्ली। मेजबान भारत डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में बुधवार से होने वाले जूनियर विश्व कप में 69 निशानेबाजों का मजबूत दल उतारेगा। प्रतियोगिता में 18 देशों के 208 युवा निशानेबाज हिस्सा लेंगे। 2 अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगिता में 15 ओलंपिक और दो गैर ओलंपिक स्पर्धाओं में निशानेबाजों की अगली पीढ़ी 51 पदकों के लिए चुनौती पेश करेगी। इस साल जूनियर वर्ग का यह दूसरा और अंतिम विश्व कप होगा। इससे पहले मई में जर्मनी में सुहल में पहले विश्व कप में भारत तीन स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य सहित 11 पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर था। शीर्ष भारतीयों में ओलंपियन और सुहल विश्व कप की रजत विजेता राइजा ढिल्लों, पूर्व विश्व चैंपियन अभिनव साव, सुहल की स्वर्ण विजेता शंभावी क्षीरसागर और तेजस्व...