नई दिल्ली, जून 8 -- जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को हराया एंटवर्प (बेल्जियम)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने रविवार को मेजबान बेल्जियम पर 3-2 से जीत के साथ अपने यूरोप दौरे की सकारात्मक शुरुआत की। भारत ने गीता यादव (11वें मिनट) के गोल से बढ़त बनाई। हालांकि दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने मैरी गोएन्स (25वें मिनट) के गोल से बराबरी कर ली। जल्द ही बेल्जियम ने लुईस वैन हेके (34वें मिनट) के गोल की मदद से स्कोर 2-1 कर दिया। भारत ने इसके बाद वापसी की और सोनम (40वें मिनट) के गोल से स्कोर 2-2 कर दिया। मेहमान टीम को लगातार हमलों से पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसपर लालथंतलुआंगी (45वें मिनट) ने भारत को 3-2 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। भारत अपने दौरे के दूसरे मैच में 10 जून को फिर बेल्जियम से खेलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...