नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- जिम्बाब्वे ने पहले टी-20 में नामीबिया को हराया बुलावायो। ब्रायन बेनेट (94) और तदिवानाशे मारुमनी (62) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने सोमवार को पहले टी-20 मैच में नामीबिया को 34 रन से हरा दिया। इसके साथ जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने तीसरे ही ओवर में मालन क्रूगर (13) का विकेट गंवा दिया। फिर जॉन निकोल लॉफ्टी-ईटन (38), जेन ग्रीन (33) कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (26 रन), जॉन फ्राय लिंक (21) और रूबेन ट्रम्पेलमैन (20) ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं लेकिन टीम लक्ष्य त...