नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- जर्मनी, नीदरलैंड्स को विश्व कप फुटबॉल का टिकट बर्लिन। जर्मनी और नीदरलैंड्स ने अगले साल होने वाले 23वें विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जगह बना ली है। जर्मनी ने सोमवार रात स्लोवाकिया को 6-0 से रौंदकर ग्रुप में शीर्ष पर रहकर विश्व कप का टिकट कटाया। चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम विश्व कप में 21वीं बार चुनौती पेश करेगी। जर्मनी ने 1930 में पहले विश्व कप में भाग नहीं लिया था जबकि 1950 में उसे अनुमति नहीं मिली थी। नीदरलैंड्स ने लिथुआनिया पर 4-0 की जीत से अजेय रिकॉर्ड के साथ क्वालीफाई किया। जर्मनी और नीदरलैंड्स के अलावा इंग्लैंड, फ्रांस, पुर्तगाल, क्रोएशिया और नॉर्वे यूरोप से विश्व कप में जगह बनाने वाली अन्य टीमें हैं। जर्मनी ने 1954, 1974, 1990 और 2014 विश्व कप जीता था जबकि नीदरलैंड्स की टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई है। व...