नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- चेस के दम पर वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया ऑकलैंड। प्लेयर ऑफ द मैच रोस्टन चेस के ऑलराउंड खेल (28 रन, तीन विकेट) से वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर छह विकेट पर 164 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने 39 गेंद में 53 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने दसवें ओवर तक दो विकेट खोकर 70 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद सात विकेट 37 रन के भीतर गिर गए और 17वें ओवर में स्कोर नौ विकेट पर 107 रन था। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने 28 गेंद में 55 रन बनाकर उम्मीद जगाई। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रन की जरूरत थी और सेंटनेर ने तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड को छक्का लगाया। लेकिन अगली दो गेंद पर वह दो ही रन बना सके और आखिरी गेंद पर चौका ल...