नई दिल्ली, जुलाई 15 -- चेन्नई में एशियाई सर्फिंग में शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे चेन्नई। महाद्वीप के 20 देशों के शीर्ष सर्फर 3 से 12 अगस्त तक होने वाली एशियाई सर्फिंग 025 के लिए यहां महाबलीपुरम में चुनौती पेश करेंगे। एशियाई सर्फिंग महासंघ के तत्वावधान में इस टूर्नामेंट में शॉर्टबोर्ड वर्गों में ओपन पुरुष, ओपन महिला, अंडर-18 लड़के और अंडर-18 लड़कियों के वर्ग में मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के जरिए सर्फर जापान में होने वाले 2026 एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे। टूर्नामेंट के पुरुष और महिला चैंपियन को 17 से 23 नवंबर 2025 तक होने वाले सर्फसिटी अल सल्वाडोर एएलएएस ग्लोबल फाइनल में भी सीधे प्रवेश मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...