नई दिल्ली, अगस्त 14 -- चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स : कीमर ने एक दौर रहते खिताब जीता चेन्नई। विन्सेंट कीमर चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज में एक दौर रहते हुए चैंपियन बन गए। जर्मनी के 20 वर्षीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से नीदरलैंड्स के जोर्डन वैन फॉरेस्ट से ड्रॉ खेला। फिर अन्य नतीजों ने कीमर की खिताबी जीत पक्की कर दी। कीमर का शीर्ष दस खिलाड़ियों में प्रवेश भी सुनिश्चित हो गया है। मास्टर्स वर्ग में सभी पांच बाजियां ड्रॉ रहीं जिससे अंतिम दौर में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए दावेदारी खुली है। नौवें दिन एक-दूसरे से भिड़ने वाले अर्जुन एरिगेसी और कार्तिकेयन मुरली कई करीबी दावेदारों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं और अंतिम दिन हर आधा अंक रैंकिंग और महत्वपूर्ण फिडे रेटिंग लाभ, दोनों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...