नई दिल्ली, फरवरी 9 -- चेन्नई ओपन : किरियन जैक्वेट ने टेनिस खिताब जीता चेन्नईÜ। फ्रांस के किरियन जैक्वेट ने रविवार को यहां स्वीडन के एलियास यामेर को हराकर चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर एकल खिताब जीत लिया। विश्व रैंकिंग में 273 वें पायदान पर काबिज जैक्वेट ने एक घंटे और 37 मिनट में 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की। एटीपी चैलेंजर टूर पर जैक्वेट का यह दूसरा खिताब है। टूर पर छह बार के चैंपियन यामेर को नवंबर 2018 में पुणे के बाद अब अपना पहला खिताब जीतने के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा। जैक्वेट ने इस जीत से 100 एटीपी रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि में 22,730 डॉलर अर्जित किए जबकि विश्व रैंकिंग में 332वें पायदान पर काबिज यमेर को 50 एटीपी रैंकिंग अंक और 13,350 डॉलर मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...