नई दिल्ली, जुलाई 3 -- ग्रैंड शतरंज टूर : गुकेश, कार्लसन, वेस्लो सो को संयुक्त बढ़त जाग्रेब (क्रोएशिया)। विश्व चैंपियन डी गुकेश ने बुधवार को लगातार दो जीत दर्ज की। इससे वह ग्रैंड शतरंज टूर में सुपर युनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के पहले तीन दौर के बाद नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, डुडा जान-क्रिस्तोफ और वेस्ले सो के साथ संयुक्त शीर्ष स्थान पर हैं। गुकेश से डुडा के बाद फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन आर प्रज्ञाननंदा को शिकस्त दी। इससे उनके संभावित छह में से चार अंक हो गए। अभी रैपिड वर्ग में छह दौर बाकी हैं, फिर ब्लिट्ज के 18 दौर खेले जाएंगे। शीर्ष पर चार खिलाड़ियों के बाद गिरी और सारिच तीन अंक से संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं जबकि कारुआना, अब्दुसत्तारोव, फिरोजा और प्रज्ञाननंदा चार खिलाड़ियों के दो-दो अंक हैं। रैपिड वर्ग में जीत के लि...