नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- गौरव प्रताप ने 63 के कार्ड से कोर्स रिकॉर्ड बनाया बेंगलुरु। नोएडा के गोल्फर गौरव प्रताप सिंह ने दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के कपिल देव-ग्रांट थोर्नटन आमंत्रण टूर्नामेंट के पहले दौर में नौ अंडर 63 का कार्ड खेलकर कोर्स रिकॉर्ड स्कोर बनाया। गुरुवार को गौरव के शानदार प्रदर्शन ने राशिद खान द्वारा 2012 में बनाए गए पांच अंडर 67 के पिछले कोर्स रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दिल्ली के अर्जुन प्रसाद आठ अंडर 64 के कार्ड से पहले दिन दूसरे स्थान पर रहे। स्थानीय खालिन जोशी 65 का कार्ड बनाकर पहले मिश्रित पीजीटीआई टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। गगनजीत भुल्लर, ओम प्रकाश चौहान और युवराज संधू 67 के स्कोर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे। महिला गोल्फरों में हिताशी बख्शी ने सर्वश्रेष्ठ स्कोर (69 का कार्ड) बनाया। वह संयुक्त 19वें...