नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- हिताशी, प्रणवी ला सेला में कट में पहुंचीं एलिकांटे (स्पेन)। भारतीय खिलाड़ियों में प्रणवी उर्स और हिताशी बख्शी ही ला सेला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बना सकीं। दूसरी ओर, कनाडाई किशोरी अन्ना हुआंग ने बोगी-मुक्त छह-अंडर 66 के साथ शीर्ष पर तीन शॉट की बढ़त बना ली। हिताशी ने पहले राउंड में 72 के बाद दूसरे राउंड में एक ओवर 73 का स्कोर बनाया। अब वह 36 होल तक एक ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 36वें स्थान पर हैं जबकि प्रणवी (73-73) संयुक्त 47वें स्थान पर हैं। ऋधिमा दिलावरी (75-72) एक शॉट से कट से चूक गईं। उनके अलावा अवनि प्रशांत (78-70), दीक्षा डागर (73-75), वाणी कपूर (78-71) और त्वेसा मलिक (71-78) भी कट से चूक गईं, जो दो ओवर पर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...