नई दिल्ली, जून 30 -- सप्तक तलवार फ्रांस में संयुक्त 31वें स्थान पर ले वौद्रेउइल (फ्रांस)। भारतीय खिलाड़ी सप्तक तलवार आखिरी दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलने के बाद ले वौद्रेउइल गोल्फ चैलेंज में संयुक्त 31वें स्थान पर रहे। तलवार ने दो बोगी के मुकाबले चार बर्डी लगाईं। उनका कुल स्कोर छह अंडर 282 का रहा। डेविड होर्सी (69) ने चार-तरफा प्लेऑफ में डेनियल यंग (67), जेम्स एलन (65) और जोसेबा टोरेस (66) को पछाड़कर खिताब हासिल किया। इन सभी खिलाड़ियों का स्कोर 16-अंडर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...