नई दिल्ली, अगस्त 13 -- संधू मैसुरु ओपन में शीर्ष पर बरकरार मैसुरु। युवराज संधू ने लगातार दूसरे दौर में पांच अंडर 65 का बोगी रहित स्कोर बनाया। इससे उन्होंने बुधवार को दूसरे दिन के खेल के बाद मैसुरु ओपन गोल्फ में एक शॉट की बढ़त बना ली। चंडीगढ़ के संधू (61-65) का कुल स्कोर 14 अंडर 126 है। बांग्लादेश के जमाल हुसैन (62-65) ने भी लगातार दूसरे दौर में बोगी रहित 65 का स्कोर बनाया जिसे वह संधू से एक शॉट पीछे 13 अंडर 127 के स्कोर से दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने आठ अंडर 62 का दिन का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर बनाया जिससे वह 12 अंडर 128 के कुल स्कोर से गुरुग्राम के मनु गंडास (63) के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के ही राशिद खान ने भी 62 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...