नई दिल्ली, फरवरी 16 -- लाहिड़ी एडिलेड ओपन में संयुक्त सातवें स्थान पर एडिलेड। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने एलआईवी एडिलेड गोल्फ टूर्नामेंट में अंतिम दौर में रविवार को तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। इससे वह टूर्नामेंट के अंत में संयुक्त सातवें स्थान पर रहे। लाहिड़ी एक समय खिताब जीतने के दावेदार भी बन गए थे लेकिन आखिरी सात होल में चार बोगी करने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्होंने आखिर में कुल छह अंडर के स्कोर के साथ सातवां स्थान हासिल किया। जोकिन नीमन ने अंतिम दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेलकर तीन शॉट के अंतर से खिताब जीता। उनका कुल स्कोर 13 अंडर रहा। अब्राहम एन्सर और कार्लोस ऑर्टिज संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...