नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- रंधावा को लीजेंड्स टूर पर करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान सैन सेबेस्टियन। भारत के दिग्गज गोल्फर ज्योति रंधावा यूरोपीय लीजेंड्स कप में चौथे स्थान पर रहे। यह लीजेंड्स टूर पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने रविवार को दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 66 का स्कोर बनाया। रंधावा के अंतिम राउंड के खेल में पांच बर्डी और एक ईगल बनाया और इस बीच केवल एक बोगी की। उन्होंने तीनों राउंड में कुल मिलाकर एक दर्जन बर्डी लगाईं। रंधावा के अंतिम राउंड का आकर्षण पार-4 के नौवें होल पर दो होल-आउट रहा। स्कॉट हेंड ने एडिलसन दा सिल्वा और स्टीफन गैलाचर की चुनौती समाप्त करके दो शॉट से यूरोपियन लीजेंड्स कप जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...