नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- भुल्लर आईजीपीएल टूर्नामेंट के चैंपियन बने चंडीगढ़। एशियाई टूर पर 11 खिताब के साथ सबसे सफल भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अपने अनुभव और कोर्स का कुशल इस्तेमाल किया जिससे दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर वह आईजीपीएल आमंत्रण टूर्नामेंट के पहले आयोजन के चैंपियन बन गए। इस आइकन खिलाड़ी ने 70-71-70 के शानदार दौर के साथ कुल पांच अंडर का कार्ड खेलकर एम धर्मा को दो शॉट से पछाड़ दिया। भुल्लर को 1.5 करोड़ रुपये के पुरस्कार पूल से 22.50 लाख रुपये का चेक मिला। दूसरे स्थान पर रहे धर्मा ने 15 लाख रुपये जीते। संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे वीर गणपति, कार्तिक शर्मा और शौर्य बिनू को 8.7 लाख रुपये प्रत्येक मिले। धर्मा ने 70-75-68 का स्कोर किया। पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के खिलाड़ी गणपति (72-72-70), कार्तिक शर्मा (73-73-68) बिनू (69-72-73) ...