नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- ह्यूस्टन गोल्फ में प्रणवी संयुक्त 50वें स्थान पर रहीं ह्यूस्टन (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने चौथे दौर में दो ओवर का कार्ड खेलने के बाद ह्यूस्टन चैंपियनशिप में संयुक्त 50वां स्थान हासिल किया। घरेलू टूर पर कई जीत हासिल कर चुकीं प्रणवी के लिए यह एक उतार-चढ़ाव भरा सप्ताह रहा जिसमें उन्होंने 72-69-74 के कार्ड खेले। प्रतियोगिता में शामिल भारतीय अवनि प्रशांत और त्वेसा मलिक कट से चूक गई थीं। प्रणवी आखिरी दौर में एक बर्डी के मुकाबले तीन बोगी (दूसरे, चौथे और 13वें होल पर) कर बैठीं। स्पेन की नूरिया इटुरियोज ने अंतिम दौर में चार-अंडर 68 के स्कोर के साथ लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) पर पांचवां खिताब हासिल किया। उन्होंने दो स्ट्रोक से जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...