नई दिल्ली, अगस्त 17 -- पोर्टलैंड क्लासिक : अदिति ने बनाया सत्र का सर्वश्रेष्ठ कार्ड पोर्टलैंड (ओरेगन)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक मौजूदा सत्र के सर्वश्रेष्ठ 65 के कार्ड के साथ एलपीजीए टूर के 'द स्टैंडर्ड पोर्टलैंड क्लासिक में शीर्ष पांच में पहुंच गईं। अदिति ने इस दौरान तीसरे दौर में सात बर्डी लगाईं। मौजूदा सत्र में 12 टूर्नामेंटों में अदिति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त नौवां स्थान (मायाकोबा में रिवियेरे माया ओपन) में रहा है। भारतीय मूल की अमेरिकी गोल्फर गुरलीन कौर 13 अंडर के स्कोर के साथ चौथे जबकि भारतीय मूल की कनाडा की सवान्नाह ग्रेवाल आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 25वें स्थान पर हैं। जापान की अकेई इवाई आठ अंडर 64 का कार्ड खेलने के बाद दो शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...