नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दीक्षा की महिला ओपन में अच्छी शुरुआत पोर्थकॉल (वेल्स)। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने महिलाओं के लिए साल के आखिरी मेजर एआईजी महिला ओपन के पहले दौर में गुरुवार को एक अंडर 71 का कार्ड खेला। टूर्नामेंट में छठी बार भाग ले रहीं दीक्षा संयुक्त 30वें स्थान पर हैं। उन्होंने चार बर्डी और तीन बोगी कीं। यह भारतीय 15वें होल तक संयुक्त 14वें स्थान पर थी लेकिन फिर नीचे खिसक गईं। उन्होंने पहले, सातवें, नौवें और 11वें होल पर बर्डी लगाईं तथा छठे, आठवें और 11वें होल पर बोगी की। दीक्षा इस टूर्नामेंट में भाग ले रही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 2023 में इस टूर्नामेंट में संयुक्त 21वें स्थान पर रहीं जो ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...