नई दिल्ली, मई 31 -- गोल्फ : अहलावत ऑस्ट्रियाई ओपन में 11वें स्थान पर साल्जबर्ग (ऑस्ट्रिया)। भारत के वीर अहलावत दूसरे दौर में दो अंडर 68 का कार्ड खेलने के बाद ऑस्ट्रियाई अल्पाइन ओपन गोल्फ में संयुक्त 11वें स्थान पर हैं। अहलावत ने पार 70 के कोर्स पर शुरुआती राउंड में 67 का कार्ड खेला था। उनका कुल स्कोर पांच अंडर का है। वह तालिका में शीर्ष पर काबिज मार्सेल श्नाइडर (63-66) से छह शॉट पीछे हैं। अहलावत ने तीसरे, पांचवें, नौवें और 18वें होल में बर्डी लगाई जबकि दूसरे और 15वें होल में बोगी कर बैठे। शर्मा को शुरुआती दौर में तीन ओवर 73 का कार्ड खेलना महंगा पड़ा। एक अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर में एक अंडर का कार्ड खेला लेकिन यह कट में प्रवेश करने के लिए काफी नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...